Wednesday, August 13, 2008

मोहम्मद रफ़ी के गाने पर रिमिक्स ?

मोहम्मद रफ़ी साहब के बारे में कुछ लिखने का वादा किया था, पूरा नही कर सका. अब पता चला कि जो लोग इस ब्लोग जगत पर अपना अमूल्य समय दे कर आप हम सब के लिये मोती चुन के लाते है, कितना परिश्रम , कितनी मशक्कत, कितना ्होमवर्क करते है, तब जा कर इतने अच्छे अच्छे पोस्ट हमें पढने एवं देखने मिलते है. श्रोता बिरादरी, सुखनसाज़, इत्यादि. सबसे पहले उनको और उनके स्रिजन को सलाम!!

इसलिये, लगता है, या तो कुछ अलग किया जाये, जो इन सब से बेहतर तो हो ही नही सकते.मगर हां, इनकी रिपोर्टिंग की जा सकती है, इन पर अपने कमेंट विस्तार से लिखे जा सकते है, या इन पर जुगाली की जा सकती है.Like playing a second fiddle ( या किसी भी अच्छी संगीत रचना के पीछे एक अचूक 7th Diminishing Note लगाना)
मगर रफ़ी जी पर तो लिखना है ही, और कंप्युटर के मॊनिटर की गड्बड कल ठीक हो जायेगी तो कल का पोस्ट तैयार है. तो कल से दो तीन दिनों की छुट्टी में रफ़ी सहाब के गानों की मस्ती में गोते लगाने के लिये तैय्यार रहें.

आपने आजकल रिमिक्स के कई गाने सुने होंगे, रफ़ी सहाब के गानों पर सुने है? खुद रफ़ी साहब की आवाज़ में ?

कल तक तो रुक जाईये जनाब!!!

’ जोग लिखि संजय पटेल की ’ पर भीमसेन का अच्छा पोस्ट आया है. (www.joglikhisanjaypatelki.blogspot.com)

No comments:

Blog Widget by LinkWithin